- रस्साकशी, हूल्ला-हूप, फन अंताक्षरी, बलून गेम्स में जमकर हुई मस्ती - मनोरंजन के बीच ही दी गई सीपीआर की ट्रैनिंग भोपाल(ईएमएस)। भारतीय पुलिस सेवा संघ के वार्षिक समागम के दूसरे दिन आज अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए संभाला रिजॉर्ट में पिकनिक का आयोजन किया गया। खाकी की सख्ती से दूर, पुलिस अधिकारी आज अपने परिवार के साथ फुर्सत के पलों में नजर आए। पिकनिक के दौरान सभी प्रतिभागियों को रेंडम आधार पर ब्लू, रेड, ग्रीन और येलो टीमों में बांटा गया। मैदान में जब रस्साकशी शुरू हुई, तो अधिकारियों का जोश देखते ही बनता था। इसके अलावा हूल्ला-हूप, फन अंताक्षरी और बलून गेम्स जैसी स्पर्धाओं ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। बच्चों के लिए भी विशेष खेल आयोजित किए गए, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों के लिए भी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने जमकर आनंद लिया। केवल मनोरंजन ही नहीं, इस समागम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी दिखाई दी। खेलकूद के बाद सभी अधिकारियों ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का डेमो देखा और इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया, ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। जुनेद / 17 जनवरी