बस्ती (ईएमएस)। आगामी 27 जनवरी से जनपद के 1644 परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट प्रस्तावित है। जिसको लेकर सदर ब्लाक के बीआरसी सभागार में शनिवार को एक बैठक हुई। बैठक में जनपद के समस्त विद्यालयों को निपुण बनाने पर चर्चा हुई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के क्रम में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के द्वारा पूर्व में ही शेड्यूल जारी किया जा चुका है। जारी शेड्यूल के अनुसार असेसमेंट 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर 17 फरवरी तक चलेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा होने वाले असेसमेंट के लिए कुल 51 टीमें लगाई गई हैं। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ने, समझने, लिखने और गणितीय गणनाओं से जुड़ी क्षमताओं की जांच की जाएगी। आकलन के दौरान बच्चों से प्रश्न पूछे जाएंगे और गतिविधियों के माध्यम से उनकी समझ को परखा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए निपुण भारत मिशन के प्रभारी डायट प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक दक्षता का मूल्यांकन करना है, ताकि यह निश्चित किया जा सके कि बच्चे अपनी कक्षा के अनुरूप आवश्यक शैक्षिक स्तर हासिल कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि निपुण असेसमेंट के दौरान किसी भी डीएलएड प्रशिक्षु को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी एआरपी उनका सहयोग करेंगे। 27 जनवरी से पहले के कार्यदिवसों में विद्यालयों पर बच्चों का ऐप पर बार-बार आकलन किया जाए ताकि डायट प्रशिक्षुओं द्वारा होने वाले आकलन में सभी बच्चे निपुण हो सकें। बैठक में डायट प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और जनपद के सभी एआरपी मौजूद रहे। ईएमएस/17/01/26