अलीगढ़ (ईएमएस)। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की स्मार्ट पहल पर नगरीय क्षेत्र में स्थित फ्लाईओवर के नीचे उपलब्ध स्थान का सुनियोजित उपयोग करते हुए ब्यूटीफिकेशन एवं यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। नगर आयुक्त की इस पहल के पहले चरण में मीनाक्षी पुल को इस परियोजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस परियोजना की वजह से मीनाक्षी पुल के नीचे दशकों से लगने वाले ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी तो वही इस पुल के नीचे व्यापारिक प्रतिष्ठानों और भवन व क्षेत्र की खूबसूरती में भी इजाफा होगा। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश नगर निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित फ्लाई ओवर का तकनीकी टीम, सिविल इंजीनियरों व प्राइवेट एजेंसी के आर्किटेक्ट की संयुक्त टीम के साथ विजिट करके अलग-अलग पुलों के नीचे खाली स्थान व अतिक्रमण की भौतिक स्थिति का आंकलन करने के उपरांत वहां पर ब्यूटीफिकेशन, नागरिक जन सुविधाओं और पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त के क्रम में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने तकनीकी टीम के साथ मीनाक्षी पुल के नीचे पार्किंग ब्यूटीफिकेशन जन सुविधाओं को प्रभावी बनाए जाने के अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग की टीम को अगले 10 दिन में निर्धारित दिशा निर्देशों और मानकों डिज़ाइन के आधार पर मीनाक्षी पुल के नीचे पहले चरण में पार्किंग, यू टर्न और जन सुविधा का निर्माण तत्काल कराए जाने के लिए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य न केवल अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या का समाधान करना है बल्कि नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं बहुउपयोगी शहरी स्थान में ग्रीन बेल्ट और ब्यूटीफिकेशन को विकसित करना भी है। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे विभिन्न क्षेत्रों को तीन प्रमुख भागों में विकसित किया जा रहा है। एरिया-1 में दोपहिया वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था प्रस्तावित है। यहां सड़क की स्पष्ट चौड़ाई (त्व्ॅ) लगभग 4.6 मीटर उपलब्ध है, जिसमें कुल 44 दोपहिया वाहन (सड़क के दोनों ओर 22-22) पार्क किए जा सकेंगे। प्रत्येक वाहन के लिए 1.5 Û 2.5 मीटर का मानक स्थान निर्धारित किया गया है। पार्किंग क्षेत्र को इस प्रकार ढाल (स्लोप) के साथ डिज़ाइन किया गया है कि जलभराव की समस्या न हो तथा पैदल यात्रियों की आवाजाही में न्यूनतम बाधा उत्पन्न हो। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रेल की व्यवस्था भी प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त पार्किंग के एक छोर पर 5 यूनिट क्षमता का यूरिनल भी विकसित किया जाएगा।। ईएमएस/17/01/2026