क्षेत्रीय
17-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) पिछोर थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में एक शासकीय स्कूल के टीचर को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। टीचर राजेंद्र कुशवाहा पर छात्रा को लगातार परेशान करने का आरोप है। घटना की शुरुआत 5 जनवरी को हुई, जब शिक्षक ने दोपहर के भोजन के समय छात्रा को एक कलर का डिब्बा दिया। छात्रा के मना करने पर उसे धमकाया गया। छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि शिक्षक उसे लगातार परेशान करते थे, उसके करीब आकर बैठते थे और गलत तरीके से छूते थे। मना करने पर शिक्षक उसे फेल करने और माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देते थे। पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद परिजन पिछोर थाने पहुंचे। पिछोर में महिला पुलिसकर्मी न होने के कारण मामला ग्वालियर के महिला थाने पहुंचा। ग्वालियर से शून्य पर मर्ग कायम होकर पिछोर आने के बाद, पिछोर थाना प्रभारी शिवम राजावत ने दोपहर में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।