राज्य
17-Jan-2026
...


- डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए - इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी से हुआ - 2 नक्सली मारे गए एवं एके - 47 रायफल बरामद बीजापुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में आज शनिवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बस्तर में सक्रिय एक मात्र बचे नक्सली कमांडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी से हुआ। इस मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सली के मारे जाने एवं मौके से एके -47 रायफल बरामद किए जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुुष्टि करते हुए कहा कि अभियान अब भी जारी है। इसलिए मुठभेड़ का स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। सुधीर जैन /चंद्राकर/17 जनवरी 2026