राष्ट्रीय
17-Jan-2026


इंदौर,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में माहेश्वरी समाज ने विवाह और जनसंख्या सुधार के लिए अनूठी पहल की है। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। माहेश्वरी समाज ने लड़के और लड़कियों के लिए निर्धारित आयु में विवाह करने पर दंपति को 21,000 का शगुन देने का फैसला किया है। यह निर्णय जोधपुर में आयोजित तीन दिवसीय माहेश्वरी अधिवेशन में लिया गया, जिसमें देशभर के समाजजन उपस्थित थे। उपसभापति विजय राठी के अनुसार, समय पर विवाह से पारिवारिक स्थिरता और समाज की सकारात्मक जनसंख्या वृद्धि सुनिश्चित होगी। इतना ही नहीं समाज ने कन्या जन्म को उत्सव के रूप में मनाने का भी संकल्प लिया है। इस मौके पर मिष्ठान वितरण, थाली बजाना और उत्सव मनाने जैसी गतिविधियों के माध्यम से लिंगानुपात सुधार पर जोर दिया जाएगा। महासभा का मानना है कि कन्या जन्म का स्वागत करने से मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आएगा। तीसरी संतान के जन्म पर भी उत्सव मनाने और माता को ‘जननी सम्मान योजना’ के तहत सम्मानित करने का निर्णय हुआ है। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन ने इसके लिए निधि की घोषणा की है और इस प्रदेश व जिले की सभाओं में निरंतर लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सामाजिक फिजूलखर्ची रोकने के लिए प्रीवेडिंग शूट, बेबी शावर, बैचलर पार्टी और आफ्टर पार्टी पर प्रतिबंध रखा गया है। भोजन में अनावश्यक व्यंजनों की संख्या घटाकर सामाजिक मर्यादा के अनुरूप व्यंजन परोसे जाएंगे। यह नई संरचना 22 बड़े शहरों में लागू की जाएगी, जहां 2,000 से अधिक परिवार रहते हैं, और मासिक सहयोग 3,000 से 4,000 रखा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पारिवारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संतुलन बनाए रखना है। तीसरी संतान पर ‘जननी सम्मान योजना’ कार्यसमिति सदस्य मुकेश असावा के अनुसार तीसरी संतान के जन्म को भी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ‘जननी सम्मान योजना’ के माध्यम से माता को सम्मानित किया जाएगा। इस पहल में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन ने निधि की घोषणा की है। जिले व प्रदेश सभाओं से इस योजना को निरंतर जारी रखने और प्रेरित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आशीष दुबे / 17 जनवरी 2026