राष्ट्रीय
17-Jan-2026


पटना, (ईएमएस)। बिहार के मोतीहारी में केसरिया के कठौलिया गांव में विराट रामायण मदिर के प्रांगण में एक बहुत विशाल शिवलिंग स्थापित किया गया है। मंदिर 120 एकड़ में बनाया जा रहा है। आपको बता दें यह दुनिया का सबसे विराट रामायण मंदिर है। बताया गया है कि शिवलिंग तमिलनाडु से मंगाया गया है जो 40 दिन की यात्रा के बाद यहां पहुंचा है। बताया जा रहा है की इसे बनाने में 10 साल का समय लगा है। शिवलिंग को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है, वहीं सबसे हैरान करने वाली बात ये है की इसमें 1008 छोटे शिवलिंग को उकेरा गया है। इसे 1008 कारीगरों ने कड़ी मेहनत से बनाया है। संतोष झा- १७ जनवरी/२०२६/ईएमएस