कच्छ(ईएमएस)। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार रात 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों से कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार, भूकंप रात 1.22 बजे दर्ज किया गया। इसका केंद्र कच्छ जिले के खावड़ा से करीब 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। प्रशासन एहतियातन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कच्छ जिला भूकंपीय रूप से हाई रिस्क वाले क्षेत्र में आता है, जहां कम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इससे पहले 26 जनवरी 2001 को कच्छ में 7.6 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसका केंद्र भचाऊ के पास था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी। विनोद उपाध्याय / 17 जनवरी, 2026