:: अभय प्रशाल में मप्र मास्टर्स रैंकिंग स्पर्धा शुरू; दिग्गजों ने दिखाए टेबल पर जौहर :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का शनिवार को अभय प्रशाल में शानदार आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अनुभवी खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पुरुष 40+ आयु वर्ग में उज्जैन के अमित पाल ने इंदौर के इरफ़ान शेख को 3-1 से शिकस्त दी, जबकि भोपाल के योगेश सोनी ने इंदौर के कुणाल दुबे को 3-1 के अंतर से हराया। इसी वर्ग में मेजबान इंदौर के राहुल जैन ने जबलपुर के रोहित गुप्ता को और मिलिंद लायत ने नीमच के अजय राज सिंह को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की और अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों का कौशल निखर कर सामने आया। भोपाल की संध्या सोमानी ने अपनी ही शहर की अर्चना राठौर को 3-0 से पराजित किया। इंदौर की शिखा महाडिक ने भोपाल की रेशमा संजीव को और मनीषा कटारिया ने छाया जाधव को 3-0 के समान अंतर से हराया। वहीं, भोपाल की स्मृति मिश्रा ने इंदौर की कृष्णा जायसवाल को 3-1 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी। वरिष्ठ आयु वर्गों में भी अनुभव की चमक साफ़ दिखाई दी, जहाँ 50+ वर्ग में इंदौर के किशोर मोटवानी, विशाल अरोरा और मनोज सोनगरा ने क्रमशः कैलाश विश्वकर्मा, अनिल शाह और तजिंदर सिंह को पराजित कर जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में 60+ वर्ग के भीतर ग्वालियर के रविंद्र बग्गा ने इंदौर के वसंत तारेय को 3-0 से मात दी, जबकि मनोज सोनी, एस.टी. दहीवासे और अनिल वैष्णव ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बढ़त बनाई। वरिष्ठतम 65+ वर्ग में शिवपुरी के सुनील जैन, इंदौर के अशोक इंगले, विभूति शर्मा और जबलपुर के अशोक चौहान ने अपने मैच जीतकर अगले दौर का टिकट पक्का किया। वहीं 70+ आयु वर्ग में संतोष कौशिक, प्रमोद सोनी और अमरजीत सिंह ने 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा। पुरुष युगल मुकाबलों में भी रोमांच चरम पर रहा। मनीष जोशी और कुणाल गजबिये (इंदौर) की जोड़ी ने भोपाल के याशर पाशा और सुमित अग्रवाल को 3-0 से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, नितिन खब्या और राहुल जैन की जोड़ी ने विवेक चौधरी और हिमांशु बंसल को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह सुरक्षित की। प्रकाश/17 जनवरी 2025