खेल
17-Jan-2026


:: निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया अलर्ट; भागीरथपुरा की घटना के बाद बरती जा रही अतिरिक्त सावधानी :: इंदौर (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में होने वाले निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे में जीत की रणनीति के साथ-साथ सेहत को लेकर भी भारी चिंता देखी जा रही है। शहर के कुछ इलाकों, विशेषकर भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण उपजे हालातों ने भारतीय खिलाड़ियों को चौकन्ना कर दिया है। इसी कड़ी में खबर है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सुरक्षा के लिहाज से अपने साथ करीब 3 लाख रुपये की विशेष वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन मंगवाई है। इंदौर के फाइव स्टार होटल में ठहरी टीम इंडिया वैसे तो कड़े प्रोटोकॉल में है, लेकिन दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के डर से खिलाड़ी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। गिल ने इस मशीन को अपने निजी कमरे में लगवाया है, जो बोतलबंद पानी को भी री-प्यूरीफाई करने की क्षमता रखती है। हालांकि, टीम प्रबंधन ने इसे गिल की निजी सावधानी बताया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि शहर के मौजूदा जल संकट ने खिलाड़ियों के मन में डर पैदा किया है। :: कोहली के बाद अब गिल भी पानी को लेकर सख्त :: भारतीय टीम में फिटनेस के प्रति अनुशासन नया नहीं है। विराट कोहली लंबे समय से फ्रांस से आने वाला इवियन वॉटर पीते हैं। अब शुभमन गिल द्वारा पोर्टेबल प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना यह दर्शाता है कि आधुनिक क्रिकेट में खिलाड़ी अपनी डाइट और रिकवरी को लेकर कितने गंभीर हैं। :: बीसीसीआई ने तैनात किए विशेष शेफ :: खिलाड़ियों की सेहत से कोई समझौता न हो, इसके लिए बीसीसीआई ने टीम के साथ विशेष शेफ भी भेजे हैं। ये शेफ होटल के किचन में ही खिलाड़ियों की डाइट के अनुसार भोजन तैयार करवा रहे हैं। दूसरी ओर, मैच से पहले आध्यात्मिक शांति के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बगलामुखी मंदिर और विराट कोहली ने महाकालेश्वर के दर्शन किए। प्रकाश/17 जनवरी 2026