राष्ट्रीय
17-Jan-2026


* ईशुदान गढ़वी का भाजपा पर आरोप - ‘आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर नेताओं को बनाया जा रहा निशाना’ अहमदाबाद (ईएमएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया पर हुए कथित हमले के प्रयास के बाद गुजरात का सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। इस मामले को लेकर राजकोट में प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर तीखे और गंभीर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ईशुदान गढ़वी ने कहा कि आज बीजेपी के नेताओं को सुनने के लिए कोई नहीं आ रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई बीजेपी, उनके अनुसार, साजिश के तहत आप नेताओं को निशाना बना रही है। खास तौर पर पाटीदार समाज में गोपाल इटालिया की बढ़ती पकड़ के चलते उन पर हमले कराए जा रहे हैं। हमलावर युवक का वीडियो सामने आने के बाद ईशुदान गढ़वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा युवाओं को पैसों का लालच देकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जूते-चप्पल फेंकने के लिए उकसाया जाता है और शराब पिलाकर भेजा जाता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि गोपाल इटालिया पर जानलेवा हमले की नीयत से एक युवक चाकू लेकर आया था। गढ़वी ने सवाल उठाया कि हमलावर युवक शराब के नशे में होने के बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं की, जो पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और आम आदमी पार्टी के नेताओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग की है कि गोपाल इटालिया पर हमला कराने वाले संबंधित बीजेपी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और हमले के पीछे जिम्मेदार सभी लोगों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई हो। सतीश/17 जनवरी