:: बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीजों का जाना हाल; भागीरथपुरा पहुंचकर मृतकों के परिवारों को बंधाया ढाँढस :: इंदौर (ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर में प्रदूषित पानी के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से प्रभावित मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचकर वहां उपचाराधीन चार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहे। अस्पताल के बाद राहुल गांधी सीधे उस क्षेत्र भागीरथपुरा पहुंचे, जहां पिछले महीने जल प्रदूषण का गंभीर मामला सामने आया था। उन्होंने वहां इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों के घरों पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी। गांधी के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भागीरथपुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे। :: मौतों के आंकड़ों पर विवाद :: भागीरथपुरा के निवासियों का दावा है कि प्रदूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में पेश की गई अपनी स्टेटस रिपोर्ट में मौतों का आंकड़ा सात बताया है, जिसमें पांच महीने का एक शिशु भी शामिल है। वहीं, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डेथ ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 15 लोगों की मौत किसी न किसी रूप में इस प्रकोप से जुड़ी हो सकती है। :: मुआवजे पर प्रशासन का पक्ष :: प्रशासन ने अब तक इस प्रकोप के बाद जान गंवाने वाले 21 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की है। अधिकारियों का तर्क है कि इनमें से कुछ मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई थीं, लेकिन मानवीय आधार पर सरकार ने सभी प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। प्रकाश/17 जनवरी 2026