-15 जिलों में 40 गाडिय़ां भिड़ीं, 100 ट्रेनें लेट, 9 शहरों में स्कूल बंद लखनऊ (ईएमएस) ।यूपी में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा। हालत इतने खराब हो गए कि सडक़ों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। गाडिय़ों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं। मेरठ, बाराबंकी समेत 15 जिलों में 40 से ज्यादा गाडिय़ां टकराईं। डेढ़ साल की बच्ची समेत 7 की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल हैं। फतेहपुर में एनएच-2 पर 10 गाडिय़ां टकराईं। यहां कार ड्राइवर की मौत हो गई। मुरादाबाद में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें जीजा की जान चली गई। ऐसे ही सुल्तानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे 3 की मौत हो गई। वहीं, मेरठ में कोहरे की वजह से कार नाले में गिर गई। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गई। विजिबिलिटी कम होने से रेलवे और हवाई सफर भी प्रभावित रहा। गोरखपुर, वाराणसी समेत तमाम स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं। वीआईपी ट्रेनें भी समय पर नहीं हैं। लखनऊ एयरपोट्र्स पर इंडिगो की 2 फ्लाइट्स कैंसिल हैं। ठंड के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, बदायूं और संभल में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं। प्रयागराज और शाहजहांपुर में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम पलट गया है। 4-5 दिन और भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।