राज्य
17-Jan-2026
...


उज्जैन (ईएमएस)l भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही इंदौर पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है। सीरीज के निर्णायक मैच से पहले पूरी टीम खुद को धार दे रही है। अब इंदौर आए हैं तो पास में ही उज्जैन जाकर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन न किए जाएं, ऐसा शायद ही होता है। बस यही सिलसिला टीम इंडिया में भी चल रहा है। कोच गौतम गंभीर के बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी महाकाल की शरण में पहुंचकर भक्ति में लीन हो गए। कोहली के साथ टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी इस खास दर्शन का हिस्सा बने। भस्म आरती में शामिल हुए कोहली-कुलदीप मैच से एक दिन पहले शनिवार 17 जनवरी को विराट कोहली और कुलदीप यादव विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने बाबा के दरबार मे पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। महाकाल दर्शन के लिए आए ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कोहली और कुलदीप करीब 2 घंटे तक मंदिर प्रांगण में रहे और नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। आरती के दौरान दोनों ने शिवजी का जाप भी किया। रामचंद्र गिरि, 17 जनवरी, 2025