ज़रा हटके
18-Jan-2026
...


लास वेगास (ईएमएस)। लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक शो सीईएस 2026 से एक ऐसी ही अनोखी और हैरान कर देने वाली खोज सामने आई है, जिसने दुनियाभर के टेक प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है। यह खोज बेहद साधारण लगने वाले एक लॉलीपॉप से जुड़ी है। यह लॉलीपॉप न सिर्फ मीठा स्वाद देता है, बल्कि चबाते ही आपके दिमाग के भीतर संगीत बजने लगता है। इस अनोखे गैजेट को ‘लॉलीपॉप स्टार’ नाम दिया गया है, जिसे अमेरिका की कंपनी लावा टेक ब्रांड्स ने पेश किया है। हालांकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग चीन में की जा रही है। यह लॉलीपॉप ‘बोन कंडक्शन’ तकनीक पर आधारित है, जो अब तक खास तौर पर हेडफोन्स और मेडिकल डिवाइसेज में इस्तेमाल होती रही है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस लॉलीपॉप को दांतों से छूता है, इसकी विशेष संरचना ध्वनि तरंगों को जबड़े की हड्डियों के जरिए सीधे आंतरिक कान तक पहुंचा देती है। इसका नतीजा यह होता है कि आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई आवाज सुनाई नहीं देती, लेकिन लॉलीपॉप खाने वाले के दिमाग में संगीत गूंजने लगता है। सीईएस 2026 से सामने आए इस म्यूजिकल लॉलीपॉप के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लोग लॉलीपॉप को मुंह में रखते हैं, उनके चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं और वे हैरानी से मुस्कुराने लगते हैं। कई लोग इसे दुनिया का सबसे अनोखा और मजेदार टेक गैजेट बता रहे हैं। कंपनी ने इसकी कीमत महज 9 डॉलर यानी करीब 750 रुपये रखी है, जिसके चलते इसे लोग “दुनिया का सबसे सस्ता और स्वादिष्ट हेडफोन” भी कहने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है। बोन कंडक्शन तकनीक उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है, जिन्हें सुनने में परेशानी होती है, क्योंकि यह कान के बाहरी हिस्से को पूरी तरह बाईपास कर सीधे ध्वनि को आंतरिक कान तक पहुंचाती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, भविष्य में इस तरह की तकनीक कम्युनिकेशन और हेल्थकेयर के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकती है। कंपनी ने बताया है कि लॉलीपॉप स्टार को अलग-अलग फ्लेवर्स में पेश किया गया है और हर फ्लेवर के साथ एक अलग म्यूजिक ट्रैक जुड़ा हुआ है। यानी स्वाद बदलते ही संगीत भी बदल जाएगा। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘जादुई कैंडी’ से लेकर ‘भविष्य की क्रांतिकारी खोज’ तक बता रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 18 जनवरी 2026