मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की पटना,(ईएमएस)। पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म औरे मौत मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन हो रहा है। रविवार को एसआईटी की टीम नर्सिंग होम में जांच करने पहुंची। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले में मृतका का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल में जिन नंबरों पर सबसे ज्यादा बातचीत हुई है, उनकी जांच की जा रही है। सबसे पहले छात्रा का ट्रीटमेंट इसी अस्पताल में हुआ था। यह अस्पताल डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह का है। सहजानंद आईएमए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। सीएम नीतीश की चुप्पी आपराधिक है। भ्रष्ट तंत्र और मशीनी यंत्र निर्मित डबल इंजन की एनडीए सरकार अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों का विश्वसनीय उपकरण बन चुकी है। वहीं वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली जब सुरक्षित नहीं है, तो ये पूरे शासन और प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत और उसके साथ कथित यौन हिंसा की घटना ने पूरे प्रदेश और देश को झकझोर दिया है। यह घटना न केवल शर्मनाक है बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करती है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सिराज/ईएमएस 18जनवरी26 -----------------------------------