राज्य
18-Jan-2026
...


- पूर्व कर्मचारी ने किया विश्वासघात मुंबई, (ईएमएस)। बीजेपी सांसद और मशहूर सिंगर मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में 5.40 लाख रुपये की चोरी हो गई। यह चोरी अंधेरी पश्चिम के शास्त्री नगर इलाके में सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई। खबर है कि उनके एक पूर्व कर्मचारी ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्रकुमार दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेंद्रकुमार को करीब दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। अंबोली पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रमोद पांडे पिछले 20 सालों से मनोज तिवारी के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेडरूम में रखे कुल 5.40 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। इसमें से 4.40 लाख रुपये जो अलमारी में रखे थे, वह जून 2025 में ही गायब हो गए थे, लेकिन उस समय चोर का पता नहीं चल पाया था। चोरी की जांच के लिए दिसंबर 2025 में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 15 जनवरी को रात करीब 9 बजे, एक सीसीटीवी अलर्ट में पूर्व कर्मचारी सुरेंद्रकुमार शर्मा चोरी करते हुए दिखा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि आरोपी के पास घर के मेन गेट, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं। इन चाबियों की मदद से वह आसानी से घर में घुस गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उसी रात (15 जनवरी) करीब एक लाख रुपये चुराए। जब ​​पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद अंबोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- १८ जनवरी/२०२६/ईएमएस