जयपुर,(ईएमएस)। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 की परीक्षा रविवार को भी हुई। सुबह 10 से 12.30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए एंट्री 9 बजे बंद कर दी थी। प्रदेश के 14 जिलों में 760 सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा के बाद ही उम्मीदवार को प्रवेश दिया गया। सुबह एंट्री के दौरान जोधपुर के एक सेंटर पर हाथ में बंधे लाल धागे को खोलने की बात पद उम्मीदवार और कर्मचारियों में तीखी बहस हो गई। वहीं, कोटा में ड्रेस कोड को लेकर भी कंफ्यूजन दिखा। तीन दिन तक दो परियों में होने वाले इस परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। इससे पहले शनिवार को होने वाली लेवल-1 की परीक्षा में 2.41 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। दोनों लेवल में कुल 7759 वैकेंसी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड तय कर रखा है। इसके बाद भी रविवार को जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर सहित दूसरे सेंटर्स पर उम्मीदवार और सेंटर्स कर्मचारियों में कंफ्यूजन नजर आया। जैकेट, स्वेटर, मेटल के बटन, चेन, हाथ में बंधे धागे आदि को लेकर कई सेंटर्स पर बहसबाजी होती दिखी। जयपुर के साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर में परीक्षा सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 140 परीक्षा केंद्रों पर जयपुर में 49 हजार 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि बाड़मेर में सबसे कम 10 परीक्षा केंद्रों पर 3000 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। सिराज/ईएमएस 18जनवरी26 -----------------------------------