राष्ट्रीय
मुंबई,(ईएमएस)। वरिष्ठ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज पुरोहित का बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। उन्होंने पार्टी के मुंबई शहर अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था। वे 2014-19 के बीच विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पुरोहित के निधन की खबर से उन्हें दुख हुआ। तावड़े ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई नगर निगम के पार्षद से लेकर विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा में मंत्री तक मेरे दोस्त राज पुरोहित एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि थे जो लोगों से गहराई से जुड़े हुए थे। सिराज/ईएमएस 18जनवरी26 -----------------------------------