क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- वीडियो बनाकर परिजनो को भेजा, कोलार पुलिस हुई रवाना भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोलार थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को प्रेमिका ने कहने पर उससे मिलने के लिये राजस्थान जाना मंहगा पड़ गया। प्रेमिका के गॉव पहुंचते ही युवती के परिजनों और गांव वालों ने उसे पकड़ कर बंधक बनाते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को पीटने के साथ ही बीयर की बोतल से जर्बदस्ती उसे किसी तरह का लिक्विड ( पानी जैसा तरल पदार्थ) पिलाने का वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेजा। वीडियो मिलने पर परेशान परिवार वालो रविवार दोपहर कोलार थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि युवक को बोतल में पेशाब भरकर पिलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी पुलिस ने राजस्थाना पुलिस से संपर्क कर उसे सुरक्षित दस्तयाब करने के प्रयास शुरू कर दिये है। साथ ही पुलिस पार्टी राजस्थान रवाना की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 18 वर्षीय सोनू भोपाल के कोलार इलाके का रहने वाला है। उसका प्रेम-प्रसंग झालावाड़ जिले के ग्राम पुलोरो में रहने वाली एक युवती से चल रहा था। युवती करीब 15 दिन पहले भोपाल आई थी, और सोनू के साथ रहने लगी थी। करीब दस दिन पहले युवती के परिजन भोपाल पहुंचे और उसे समझाइश देकर अपने साथ गांव ले गए। तीन दिन पहले युवती ने ही सोनू को फोन कर गांव आकर साथ ले जाने की बात कही। प्रेमिका के कहने पर सोनू राजस्थान जा पहुंचा, लेकिन वहां युवती के परिजनों और गांव वालों ने उसे कर बंधक बनाकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेजा, जिससे परिवार वाले घबराकर तुंरत ही पुलिस के पास पहुचें। गंभीर मामले को लेर पुलिस का कहना है, कि घटना राजस्थान की है, लेकिन युवक को सुरक्षित दस्तयाब कराना सबसे अहम है। इसके लिये राजस्थान पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही राजगढ़ पुलिस से सपंर्क कर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। जुनेद / 18 जनवरी