क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- पुलिस कार्यवाही को लेकर संगठन उठा रहे सवाल - अवैध स्लॉटिंग भी नहीं लग पा रही लगाम भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में स्थित जिंसी स्लॉटर हाउस में गोकशी के मामले में जहॉ शहर सरकार के खिलाफ लगातार आरोप लग रहे हैं। वहीं, दूसरी और प्रदेश सरकार पर भी अनेक संगठन सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में मामले के हर बिंदु की बारीकी से जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। यह एसआईटी पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाएगी। एसआईटी में एक एसीपी और दो टीआई समेत अन्य स्टॉफ शामिल किया गया है, जो स्लॉटर हाउस के बनने, चालू होने से लेकर गौवंश काटने तक की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त मिश्र ने लगातार आरोपों के कारण जहांगीराबाद थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी से जांच को वापस लेकर एसआईटी को सौंपी है। इस एसआईटी में एडिशनल डीसीपी जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे के परिवेक्षण में एसीपी हबीबगंज उमेश तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी जहांगीराबाद मान सिंह चौधरी और थाना प्रभारी शाहपुरा लोकेंद्र सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। पुलिस कार्यवाही को लेकर कई संगठन इसलिये सवाल उठा रहे है की, इतने दिन बीत जाने पर भी अब तक इस मामले में न तो आरोपियों से बयान लिए गए हैं, और न ही नगर निगम कर्मचारियों से किसी तरह की पूछताछ की गई है। - जारी है अवैध स्लॉटिंग जिंसी में स्लॉटर हाउस करीब एक सप्ताह से बंद किये जाने के बाद शहर में अवैध स्लॉटिंग के जरिए शहर में मांस की सप्लाई जारी है। सूत्रो के अनुसार लोग घरों में स्लॉटिंग कर रहे हैं। शहर के इस्लामपुरा, काजीकैंप, बुधवारा, इतवारा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास कई जगह मीट बेचा जा रहा है, और अवैध स्लॉटिंग के जरिए काम किया जा रहा है। प्रशासन ने राजधानी में अवैध स्लॉटिंग को रोकने में असफल नजर आ रही है, जिसके चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सांसद से लेकर पक्ष -विपक्ष के पार्षदो, एमआईसी सदस्यो ने भी उठाए सवाल इस मामले को लेकर बीते कई दिनो से शहर भर में माहौल गर्माया हुआ है। हाल ही में सांसद आलोक शर्मा ने शहर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस गंभीर मामले में संगठन स्तर पर चर्चा की और हर बिंदु की जांच कराने की बात कही है। सांसद ने स्लॉटर हाउस शुरू करने और पुरानी फाइलों की जांच कराने की बात कही है। वहीं, एसआईसी सदस्य जगदीश यादव ने खुलकर कहा है कि स्लॉटर हाउस को तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने इस तोड़ने की बात कहते हुए अपनी ही सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं। जुनेद / 18 जनवरी