हजारीबाग(ईएमएस)।हजारीबाग में सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से विशेष पहल की गई।रविवार को यातायात सुरक्षा को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से यातायात नियमों का संदेश दिया।उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब या नशे में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।डीटीओ बैजनाथ कामती ने कार्यक्रम में बताया कि सड़क सुरक्षा माह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।उन्होंने सभी से सुरक्षित यात्रा का संकल्प लेने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रबंधक, रोड इंजीनियर एनालिस्ट, आईटी सहायक सड़क सुरक्षा तथा यातायात पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/18जनवरी/26