ग्वालियर ( ईएमएस ) | :-ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिसंबर 2026 तक मिजल्स-रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तारतम्य में ग्वालियर जिले के समस्त ब्लाकों को एम. आर .(मिजल्स-रूबेला ) टीकों की उपलब्धि 95% से अधिक प्राप्त करना अनिवार्य है इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जो बच्चे किसी कारणवश टीकाकरण से छूट गये हैं उनका टीकाकरण पूर्ण करने के लिए विशेष टीकाकरण केचअप के तीन चरण चलाये जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रामकुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष टीकाकरण का पहला चरण आज 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा, द्वितीय चरण 16 से 21 फरवरी, तृतीय चरण 16 से 25 मार्च 2026 तक चलाया जाएगा। दिनांक 9 जनवरी को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी निर्देश दिए कि उक्त तीनों माह में होने वाले टीकाकरण अभियान को गम्भीरता से चलायें एवं टीकाकरण से जो बच्चे छूटे हों उनका शत् प्रतिशत टीकाकरण करें। विशेष टीकाकरण अभियान नियमित टीकाकरण दिवसों मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर आयोजित किया जाएगा। डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने सभी मैदानी क्षेत्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने एवं अभियान के दौरान पर्याप्त वैक्सीन एवं लाजिस्टिक की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया । जिला मीडिया अधिकारी इन्द्रपाल निवारिया ने बताया कि अभियान की सफलता हेतु पूर्ण तैयारी कर ली गई हैं उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अगर आपका बच्चा अगर किसी टीके लगने से छूट गया है तो इस अभियान के दौरान उसे अवश्य लगवायें,अधिक जानकारी के लिए आशा, एएनएम एवं शासकीय अस्पताल में सम्पर्क करें।