क्षेत्रीय
18-Jan-2026


खूंटी(ईएमएस)।खूंटी जिले के तोरपा समेत सभी प्रखंडों में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। तोरपा में आयोजित शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रशिकेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, नवीनचंद्र झा, बीडीओ तोरपा और पैनल अधिवक्ता कविता कुमारी भी शामिल थी।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रशिकेश कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार कई मामलों में निःशुल्क सेवा प्रदान करता है, जिसमें युवा और महिलाओं को भी जोड़ा जा सकता है।शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाएं और जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन शामिल थे।शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें जेएसएलपीएस के माध्यम से फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, किशोरी समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम आवास योजना समेत श्रम विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लाभुकों को दिया गया। पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन और शूकर पालन हेतु लाभुकों को चेक राशि सौंपी गई। दिव्यांग लाभार्थियों को वॉकिंग स्टिक और ब्लाइंड स्टिक दिए गए।महिला समूहों को चेक वितरित किए गए, जिसमें 52 समूहों को 78 लाख का सामूहिक चेक और 23 समूहों को 6 लाख 90 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी गई। साथ ही किसानों के बीच सोलर संचालित सिंचाई उपकरणों का लाभ भी 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया। कन्यादान योजना, गोद भराई और छह माह के शिशुओं को अन्न प्रासन कराया गया।शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।जिले की उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य आम जनता के बीच कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना, श्रम विभाग समेत अन्य सभी विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देना और ऑन द स्पॉट कई प्रमाणपत्रों को लाभुकों को निर्गत करना विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य था। कर्मवीर सिंह/18जनवरी/26