एक पखवाड़े के भीतर दो किसानों की बाघ के हमले में हो चुकी है मौत छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले के बिछुआ विकासखंड के वन परिक्षेत्र कुंभपानी के गुमतरा में शुक्रवार की रात बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान राजकुमार कहार पर हमला कर लिया। इस हमले में किसान की मौत हो जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, और लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं। किसान का शव गांव के समीप स्थित जंगल से बरामद हुआ था, जिससे वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि बाघ ने शुक्रवार रात किसान पर उस समय हमला कर उसे मार डाला था जब किसान राजकुमार वन परिक्षेत्र बफर जोन कुंभपानी क्षेत्र से लगे खेत में सिंचाई करने गया था। उसी समय अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया और उसे घसीटकर सडक़ पर ले आया था। इस बीच आसपास के किसानों ने शोर मचाया तो बाघ जंगल की तरफ भाग निकला। जब तक ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और उसे जान से मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है और घरों से निकलने में परहेज कर रहे है। इधर वन विभाग ने पीडि़त परिवार को मुआवजा राशी के रूप में मृतक के भाई को आठ लाख रूपए का चेक सौंपा है। नहीं हो रही बाघ की लोकेशन ट्रैस वन विभाग द्वारा बाघ को ट्रैस करने के लिए सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन बाघ की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं और गांववासियों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इस बीच, प्रशासन ने गांव में चौकसी बढ़ा दी है और लोगों से बाघ के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। ग्रामीण बोले तो सलामती हो जाएगी मुश्किल ग्रामीणों का कहना है कि वे अब तक बाघ की उपस्थिति से अनजान थे, लेकिन अब उनका डर स्वाभाविक रूप से बढ़ गया है। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अगर बाघ का हमला इसी तरह होता रहा, तो उनकी जान की सलामती मुश्किल हो जाएगी। वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी स्थिति में जंगल में न जाएं और अपने बच्चों को बाहर खेलने न भेजें। अपने ही घर में मृत अवस्था में मिला युवक, पुलिस कर रही जांच छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नं. ६ शिवनगर कॉलोनी के एक मकान में एक युवक अपने ही घर में मृत अवस्था में मिला है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिवनगर कॉलोनी निवासी सुधीर उर्फ बल्लू यादव (३५) पिछले दस दिनों से अपने घर पर अकेला था और शराब का सेवन कर रहा था। शुक्रवार को भी उसने शराब का सेवन किया और घर पर सो गया। देर शाम तक वह बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने उसकी जानकारी जुटाई इस बीच परिजन भी पहुंच गए और वे उसे लेकर देर रात जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस / 18/01/2026