क्षेत्रीय
18-Jan-2026


गुमला(ईएमएस)।गुमला जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार की है। इसके साथ ही दो चार पहिया वाहन एवं लगभग 132 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है,जिसका बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपए है। इस संबंध में गुमला पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चार पहिया वाहन के माध्यम से मादक पदार्थ गांजा की अवैध तरीके से तस्करी कर रहे हैं।प्राप्त सूचना के आलोक में पालकोट थाना क्षेत्र के दत्तली डैम के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया जिसमें जांच के दौरान दो वाहनों से तकरीबन 132 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा को गुमला सहित आसपास के इलाकों में बेचने की तैयारी थी। कर्मवीर सिंह/18जनवरी/26