क्षेत्रीय
18-Jan-2026


हजारीबाग(ईएमएस)।नशा समाज को खोखला कर देता है।यह जानते हुए भी कई ऐसे लोग हैं जो इसके गोरख धंधा में लगे हुए हैं।हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ लोग गोल बंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने एक दिवसीय इचाक संपूर्ण बंदी कर जिला प्रशासन से मांग की है कि वह प्रखंड को नशा मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान चलाएं। ग्रामीणों के पहल से आज संपूर्ण इचाक बंदी का असर भी दिखने को मिला।लोगों ने ख़ुद से अपना प्रतिष्ठान बंद रखा।स्थानीय लोगों ने बताया क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर, ड्रग्स और कई नशीले पदार्थ का तस्करी हो रहा है। युवा सेवन कर रहे हैं और अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।नशा पर लगाम लगाने के लिए ईचाक प्रखंड क्षेत्र के लगभग 100 गांव में इस बंदी का असर देखने को मिल रहा है। कर्मवीर सिंह/18जनवरी/26