धनबाद(ईएमएस)।भागाबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर जोड़िया स्थित पेटिया बस्ती में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रैयती और आबादी वाली जमीन पर बिना सहमति एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो पेटिया बस्ती पहुंचे और मौके पर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि निर्माण कार्य से उनकी जमीन और आवासीय क्षेत्र प्रभावित हो रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक जयराम महतो ने पूटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद से बातचीत की और निर्देश दिया कि जब तक जमीन से जुड़े विवाद का समाधान नहीं हो जाता, तब तक बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए। विधायक ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों से भी दूरभाष पर बात कर मामले को संज्ञान में दिया।वहीं, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका समाधान किया जाएगा और निर्माण कार्य से किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कर्मवीर सिंह/18जनवरी/26