:: बीपी टैंक का लीकेज सुधारने के सख्त निर्देश; प्रयोगशाला में खुद देखा जल गुणवत्ता परीक्षण का डेमो :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ और निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने जलूद एवं ग्राम भकलाय स्थित नर्मदा जल प्रदाय परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया। आयुक्त ने नर्मदा के चारों फेज (फेस-1, 2, 3 और 4) के पंपिंग स्टेशनों, इंटेक वेल और स्काडा सिस्टम की कार्यप्रणाली को समझा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आशीष कुमार पाठक और कार्यपालन यंत्री जी.एस. पटेल सहित तकनीकी टीम मौजूद थी। आयुक्त सिंघल ने अधिकारियों से नर्मदा जल को पंप कर इंदौर तक लाने की पूरी प्रक्रिया और पाइपलाइन नेटवर्क की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से जल शोधन संयंत्र (फिल्टर प्लांट) का अवलोकन किया और वहां मौजूद प्रयोगशाला में जल गुणवत्ता परीक्षण के मानकों को देखा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेयजल की गुणवत्ता शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही हो, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। :: लीकेज सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश :: निरीक्षण के दौरान भकलाय स्थित फिल्टर प्लांट और पंप हाउस में बी.पी. टैंक में लीकेज की समस्या सामने आई। आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए मरम्मत कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि भविष्य में तकनीकी खराबी के कारण शहर की जलापूर्ति प्रभावित न हो। :: नियमित रखरखाव पर जोर :: सिंघल ने जल प्रदाय प्रणाली के सभी घटकों के नियमित रखरखाव और स्काडा सिस्टम की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए ताकि नागरिकों को पर्याप्त और स्वच्छ जल मिलता रहे। प्रकाश/ 18 जनवरी 2026