क्षेत्रीय
18-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा की बैठक रविवारको शिवनगर कालोनी स्थित जनसेवा केंद्र में हुई। अध्यक्ष मीर जाहिद अली एवं उप प्रांताध्यक्ष केएस सेंगर ने बताया कि नारायण राव डिगरसे एवं लखनलाल सूर्यवंशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिला ,ब्लॉक ,तहसील स्तर पर नये सदस्य बनाने पर चर्चा हुई। एसोसिएशन के लिए जमीन अधिग्रहण एवं भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया ,इसके लिये सभी सदस्यों से स्वेच्छा से राशि उपलब्ध कराने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों को तिलक लगाकर स्वप्लाहार कराया गया। बैठक में पंडितराम शर्मा ,एसके सोनी, बीएन विश्वकर्मा, पीएस कछवाहे, एसएन खुदरेजिया,जागेश्वर डोमने , अब्बास खान,मो.इसराइल ,मुजीद खान,एहफाज हुसैन,रामनरेश राजपूत आदि मौजूद रहे। ईएमएस / 18/01/2026