छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद रविवार को जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन में वे शामिल हुए।यहां उन्होंने कहा कि दूरदराज और पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने में ग्राहक सेवा केंद्रों के बैंक मित्रों का अहम योगदान है। बैंक मित्र भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं।उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वृद्ध, महिला, छात्र, विकलांग एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में पहुंचे संचालकों से चर्चा भी की। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बैंकिंग सेवा का विस्तार कर रही है। बैंकों की अन्य सुविधाएं प्रदान करने में ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से बैंक मित्रों की अहम भूमिका रहती है। संगठन ने सांसद बंटी विवेक साहू को अपनी मांगों को पत्र भी दिया। सम्मेलन में सांसद श्री साहू ने सभी की बात को गंभीरता से सुना और वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री तक सभी की समस्याओं को भेजने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पीयूष खुराना, राम भरोसे जम्होरे,राजू राठौर, रजत कुमार शर्मा, नारायण प्रसाद तिवारी, सरफराज हुसैन, अकबर खान, प्रमोद कुमार दुबे सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे आदि मौजूद रहे। भामस के जिला सम्मेलन में हुए शामिल भारतीय मजदूर संघ के तृतीय त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन में भी सांसदशामिल हुए। सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में हुए आयोजन में सांसद ने कहा कि श्रमिकों के सहयोग से भारतीय मजदूर संघ द्वारा देश के आर्थिक विकास में अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ का उन्हें हमेशा ही सहयोग मिलता रहा है। मजदूर हमारे देश की नींव है, उनके दम पर ही देश निरतंर तरक्की कर रहा है। सम्मेलन में संघ के विभाग संघ चालक भजन लाल चोपड़े बीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी अजय विश्वकर्मा, अध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत, विभाग प्रमुख संजय शक्रवार, प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारी औरसदस्य मौजूद थे। शिक्षकों को किया सम्मानित सांसद रविवार को ही गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हे गौरव की अनुभूति हुई है। इसमौके पर सांसद ने विभिन्न संस्थाओं से आये हुए शिक्षकों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम को महापौर विक्रम सिंह अहके सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एलएनसीटी ग्रुप के डॉ अंबकेश्वर पाठक, सुबोध सिंह तोमर सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे। ईएमएस / 18/01/2026