छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन समय सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। हरी पत्तेदार और दानेदार सब्जियों के साथ अन्य मौसमी सब्जियों से बाजार हरा भरा दिख रहा है। रविवार को थोक मंडी में हरा बटाना 15 रुपए किलो तो पालक मेथी भी इसी भाव पर बिके। चिल्लर बाजार में ये 20 रुपए किलो तक बिके। हरी सब्जियों के साथ गाजर, शिमला मिर्च, बरबटी, फर्रास, पत्ता और फूल गोभी भी बाजार में बेहद सस्ते दामों में मिल रही है। टमाटर भी 20 रुपए से लेकर तो 50 रुपए किलो तक के दाम तक उपलब्ध है। बैंगन और भिंडी में 20 से 30 रुपए किलो में बाजार में आसानी से मिल रहे हैं। हरी मटर की हुई खूब बिक्री रविवार को गुरैया सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार में हरी मटर हर दुकान पर मिली। दाम गिरने के कारण चिल्लर सब्जी विक्रेताओं ने इसकी खरीदारी खूब की तो लोगों ने भी हरे और मीठे दानेदार मटर की फल्लियों को खूब खरीदा। बाजार में रविवार कोचिल्लर बाजार में यह 20 रुपए किलो बिकी। लोगों ने पांच पांच किलो मटर खरीदी। कई लोग इसके दाने निकालकर इसे प्रिजर्व कर रख रहे है। बाद में इसे एयर टाइड डिब्बो में फ्रिज में रखकर अगले कुछ महीनों तक इसका उपयोग करेंगे। मटर के साथ मेथी और पालक के भाव भी गिर गए हैं। ये दोनों पत्तेदार सब्जियां 20 रुपए किलो में बिकी। ज्यादा लेने पर 15 रुपए किलेा तक सब्जी विक्रेताओं ने इसे बेची। नई आवक के कारण आलू के दाम भी कम इस समय बाजार में नया आलू आ गया है। इसलिए 20 रुपए में तो पतले छिलके वाला सफेद आलू सब्जी बाजार में आ गया है। थोक में तो 12 से 15 रुपए में आलू मिल रहा है। चिल्लर बाजार में रविवार को बड़ा आलू 20 रुपए और छोटे साइज के आलू 10 रुपए किलो में बिके। रविवार को गुरैया स्थित थोक सब्जी मंडी के साथ शनिचरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदते दिखे। नया प्याज भी बाजार में इस समय दिख रहा है। सब्जियों के भाव प्रति किलो हरी मटर- 15 से 20 रुपए मेथी- 15 से 20 रुपए पालक- 15 से 20 रुपए गाजर- 20 रुपए शिमला मिर्च- 30 रुपए पत्ता गोभी- 20 रुपए फूल गोभी- 20 रुपए भरता बैंगन- 40 रुपए लौकी- 20 रुपए आलू- 10-20 रुपए मिर्च= 60 से 80 रुपए ईएमएस / 18/01/2026