छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पातालकोट एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लेटलतीफी से चल रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी इंजन में फाल्ट आने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह ७.२१ बजे पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से सिवनी के लिए रवाना हुई। चौरई और सिवनी के बीच अचानक से इंजन में कुछ फाल्ट आ गया। जिसकी वजह से टे्रन बीच में ही खड़ी हो गई। हालांकि कर्मचारियों द्वारा फाल्ट ढूंढकर तत्काल उसे सुधारा गया और टे्रन को सिवनी के लिए रवाना किया गया। लेकिन सुधार कार्य करने में कर्मचारियों को लगभग आधा घंटे का समय लग गया। इस बीच टे्रन बीच में ही खड़ी रही। सिंग्गल लाइन होने की वजह से छिंदवाड़ा से निकलने वाली दूसरी टे्रने भी लेट रवाना हुई। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। २ घंटा ११ मिनट देरी से आई टे्रन पातालकोट एक्सप्रेस रविवार को २ घंटा ११ मिनट देरी से छिंवाड़ा पहुंची। जिसके बाद इंजन में फाल्ट आने की वजह से सिवनी पहुंचने में और लेट हो गई। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह ५ बजे छिंदवाड़ा पहुंची है। लेकिन रविवार को यह टे्रन ७ बजकर ११ मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंची। १२ मिनट रूकने के बाद ७ बजकर २३ बजे सिवनी के लिए रवाना हुई। वहीं शनिवार को पातालकोट एक्सप्रेस ७ घंटा देरी से छिंदवाड़ा १२ बजे पहुंची थी। वहीं दोपहर १ बजे ४८ बजे छिंदवाड़ा से रवाना हुई थी। ईएमएस / 18/01/2026