क्षेत्रीय
18-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। चांद क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कोई नहीं बात नहीं है, यहां पर लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा शासन को चूना लगाने का काम चल रहा है। कुछ महिनों पहले खनिज विभाग ने १७ हजार घन मीटर से अधिक करीब १२१ डंपर अवैध रेत का भंडारण कौआखेड़ा में जब्त किया था। खनिज विभाग ने इस मामले में अज्ञात के ऊपर प्रकरण बनाया था, लेकिन खनिज विभाग की यह जब्त रेत एक बार फिर चोरी होने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सूत्रों की माने तो जो रेत यहा पर विभाग ने जब्त की थी उसे रेत माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर बेखौफ डंपर में भरकर सप्लाई की जा रही है। आलम यह है कि विभाग ने जो १७ हजार घन मीटर से अधिक रेत का जखीरा बरामद किया था अब यहां पर इतनी रेत बची भी नहीं है। कई बार हो चुकी शिकायत चांद में रेत का अवैध खनन और परिवहन बड़े पैमाने पर हो रहा है। खनिज विभाग यहां होने वाली रेत तस्करी को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। सिर्फ कौआखेड़ा ही नहीं बल्कि चांदढाना, बादगांव, पौनिया, और खैरगांव में भी रेत का अवैध भंडारण होने की कई शिकायतें सामने आई है। पहले भी इन क्षेत्रों मेें रेत का अवैध भंडारण विभाग ने जब्त किया था, लेकिन इस मामले में अज्ञात पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर ली गई। ईएमएस / 18/01/2026