क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


96 मालवीय नगर में उन्नति पैनल के कार्यालय उद्घाटन में उमड़ा व्यापारिक नेतृत्व भोपाल (ईएमएस)। भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) के आगामी 1 फरवरी 2026 को होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर शहर के व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार वरिष्ठ उद्योगपति श्री गोविंद गोयल को इस चुनाव में लगातार बढ़ता और व्यापक समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में आज श्री गोविंद गोयल जी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भोपाल के 96, मालवीय नगर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में शहर की समस्त प्रमुख सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष, पदाधिकारी, साथ ही उद्योग एवं व्यापार जगत की कई प्रमुख हस्तियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए श्री गोयल के नेतृत्व पर भरोसा जताया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने आपसी संवाद के साथ स्वादिष्ट स्वल्पाहार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्नति पैनल के सभी प्रत्याशियों एवं भावी कार्यकारिणी सदस्यों का औपचारिक परिचय भी कराया गया, जिससे उपस्थित व्यापारियों को पैनल की सोच, अनुभव और टीम संरचना से अवगत होने का अवसर मिला। श्री गोविंद गोयल “उन्नति पैनल” के साथ चुनावी मैदान में हैं। समर्थकों और व्यापारिक वर्ग का मानना है कि उनका दीर्घकालीन उद्योग अनुभव, सामाजिक सक्रियता और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कार्यशैली चैंबर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्षम है। उन्नति पैनल को संगठन में पारदर्शिता, संवाद और व्यापारिक हितों के सशक्त संरक्षण का प्रतीक माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी श्री तेज कुलपल सिंह पाली अपनी “प्रगतिशील पैनल” के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पूर्व कार्यकाल के अनुभव को लेकर भी चर्चा है, लेकिन मौजूदा चुनावी माहौल में उन्नति पैनल की सक्रियता, संगठित जनसंपर्क और व्यापक उपस्थिति इसे बढ़त दिलाती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में लगभग 2200 मतदाता अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे। जानकारों के अनुसार, कार्यालय उद्घाटन में उमड़ी भारी उपस्थिति और व्यापारिक संगठनों की भागीदारी यह संकेत देती है कि श्री गोविंद गोयल और उनकी उन्नति पैनल चुनावी दौड़ में मजबूत स्थिति में हैं। ईएमएस/18/01/2026