मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर उतारना चाहिये। पठान के अनुसार श्रेयस स्पिन और तेज गेंदबाज़ी दोनो को आसानी से खेलते हैं। इस कारण नंबर चार पर उन्हें रखना फायदेमंद रहेगा। श्रेयस ने सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें बल्लेबाज तिलक वर्मा के फिट नहीं होने के कारण टी20 टीम में शामिल किय गया है। पठान ने श्रेयस की बल्लेबाज़ी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह स्पिन को अच्छे से खेलते हैं। इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी सहज हैं। पठान ने कहा कि वह यॉर्कर गेंद पर भी अच्छे शॉट लगाते हैं। पठान के अनुसार टी20 सीरीज के अनुभवों का लाभ भारतीय टीम को टी20 विश्वकप में मिलेगा। उनके अनुसार नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर के आने से भारत की बल्लेबाज़ी में गहरायी आयेगी। इसका कारण है कि श्रेयस हालात के अनुसार खेलने वाले बल्लेबाज हैं। गिरजा/ईएमएस 19 जनवरी 2026