नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला फुटबॉल की अनुभवी खिलाड़ी आशालता देवी को उम्मीद है कि इस बार टीम फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी। उन्होंने माना है कि सीनियर टीम लगातार सुधार कर रही है पर वह अभी भी विश्वस्तरीय मानकों से पीछे है। 100 से अधिक मैचों की अनुभवी इस डिफेंडर के अनुसार फीफा विश्व कप में खेलने का सपना सभी का है पर इसके लिए हमें विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ अंतर को कम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। आशालता ने कहा, ‘विश्व कप में खेलने का हमारा सपना अभी भी जीवित है। हमें इस समय और भी ज्यादा प्रयास करने होंगे। साथ ही कहा कि अब तक तीनों राष्ट्रीय टीमें अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर टीम एएफसी एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिससे साल 2026 भारतीय महिला फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर टीम पहले ही एएफसी (प्रतियोगिताओं) के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अगर हम वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो जाहिर है कि विश्व कप का में खेलने का हमारा सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं पर इसके बाद भी विश्वस्तरीय मानकों तक नहीं पहुंचे हैं। मुझे सभी खिलाड़ियों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेंगे। इस खिलाड़ी के अनुसार खेल को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। उससे ही अच्छी प्रतिभाएं निकलेंगी। गिरजा/ईएमएस 19 जनवरी 2026