लेख
20-Jan-2026
...


निस्वार्थ भाव से जो आपकों समय दे रहा है उसकी कद्र कीजिए । वक्त सबका कीमती होता है एक एक मिनट की कीमत होती है। आधुनिक युग में अक्सर देखा गया है कि जो व्यकित सबके लिए समय देता है मुसीबत के समय उस व्यक्ति के लिए कोई समय नहीं देता ।कुछ लोग उपेक्षित करते हैं तब बहुत दुख होता है कि जो कभी किसी के काम को इंकार नहीं करता व्यस्तता के बाबजूद भी समय देता है ऐसे लोग बिरले ही मिलते है।मुफत का खाने वाले हजारों मिल जाते हैं लेकिन साथ निभाने वाला एक ही काफी होता है। कितनी भी चालाकियां कर लो गिरगिटो वक्त हिसाब जरुर मांगेंगा तब तुम पछताओगे दया की भीख मागोगें मगर तब तक पाप का धड़ा भर चुका होगा।दया, दुआ काम नहीं आएगी क्योकि आपने कर्म ही ऐसे किए है कि माफी के लायक नहीं है।निजि स्वार्थो की खतिर दूसरों की बलि दी है।खुदगर्जी के लिए सपनों को रौंदा है।जीवन को नरक व भविष्य को अंधकार बनाया है। किसी को अंधरें में रखेगें तो एक समय ऐसा आएगा कि अंधेरे में दिखना शुरु हो जाएगा।यह एक सच्चाई है।गिरगिटो चालाकियों की उम्र ज्यादा नहीं होती। कब तक चालाकियां करोगे। प्रतिभा को कोई नहीं दबा सकता।प्रतिभा किसी की मोहजात नहीं होती।कितने रास्ते बंद करोगे।हम तो दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ भी चल पड़ेगें रास्ता हो जाएगा।गिरगिटो दरिया को रोकने की कोशिश मत करना अगर दरिया ने अपना रौद्र रुप दिख दिया उस दिन तुम्हारा नामोनिशान मिट जाएगा।वजूद नेस्तनाबूद हो जाएगा धराशायी हो जाओगे।हम सच्चे व इरादों के पक्के इंसान है चंद कागज के टुकड़ों चमक व चांदी की सिक्कों की खनक के आगे अपना ईमान गिरवी नहीं रख सकते। गिरगिटों अपने नीच कर्मो को सुधारो ताकि समाज में एक नए युग का सूत्रपात हो सके।अगर कर्म नहीं सुधारे तो भगवान तुम्हे मिटटी में मिला देगा। स्वाभिमान हमारा श्रंृगांर है।कर्म ही पुजा है।हम ईमानदारी से अपना कर्म कर रहे है।ईमान की रोटी कमाते है।मेहनत करके पसीना बहाते है।आधुनिक युग का गिरगिट इंसान दूसरों को अंधेरे में रखकर लोमड़ी की तरह चालाक बनने की कोशिश करता आज भले ही तुम रिश्वत व तलवे चाटकर सफल हो चुके हो मगर एक दिन तुम्हे औकात दिखा देगें कि तुम्हारी असलियत क्या है।आज तुम उपदेश देते हो।अतीत भूल गए।अतीत की परछाईयां मरते दम तक नहीं छोडेगी क्येाकि कर्मो की सजा जरुर मिलेगी।नैतिकता का पाठ पढाते हो और अनैतिक कर्म करते हो। समय बलवान है भगवान सजा जरुर देगा।आज अपनों को पहचानने से कतरातें हो।एक कहावत है कि मानव कितना भी अमीर हो जाए वह अपना अतीत नहीं खरीद सकता? आज दुनिया में कुछ ऐसे लोग है जो कभी दाने-दाने को मोहताज थे। मानव को सदा अच्छे कर्म करने चाहिए क्योकि अगर तुम अच्छा करोगे अच्छाई ही मिलेगी दुनिया युगों-युगों तक याद रखेगीं।अभावग्रस्त लोगों की सहायता करनी चाहिए।भूखे को रोटी खिलाओं,जरुरतमंदो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।हमेशा अच्छा करोगे तो अमर हो जाओगे। अगर तुम किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा भी मत करो किसी को मत सताओ।पैसे से गुजरा हुआ समय खरीदना नामुमकिन है। पैसा ही सब कुछ नहीं होता मगर आज रिश्तेे तराजू पर तोले जाते है अगर कोई गरीब है तो उसके साथ भेदभाव किया जाता है।वक्त बदलते देर नही लगती इसलिए आदमी को अपना अतीत याद करते रहना चाहिए।ताकि विपतीेेयो का अहसास होता रहे। ईएमएस / 20 जनवरी 26