दुर्ग(ईएमएस)। जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांगोरी में मोबाइल फोन को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गुस्से में आकर पत्नी ने घर में रखे पेट्रोल को अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली। इस घटना में महिला करीब 45 प्रतिशत तक झुलस गई है। पीड़िता की पहचान विसवंतीन बंजारे (32) के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तत्काल पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पाटन थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ओमप्रकाश और उसकी पत्नी विसवंतीन के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी के पास मोबाइल था, जिसे पति ने मांगा, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर विसवंतीन ने घर के भीतर रखी पेट्रोल की बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पति ओमप्रकाश ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए पत्नी को आग से बचाया और आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। नायब तहसीलदार ने अस्पताल में ही महिला का बयान दर्ज किया। अपने बयान में महिला ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था और नाराजगी में उसने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पेट्रोल घर में पति द्वारा वाहन में डालने के लिए लाया गया था। महिला के पेट का हिस्सा करीब 45 प्रतिशत तक झुलसा है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा शामिल है। महिला का पति रोजी-मजदूरी का कार्य करता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2026