- सिर मुंडवाकर दाढ़ी भी खींची - पीड़ित मां बोली- एसपी ऑफिस समेत दो थानों के चक्कर कटवाए पर कार्यवाही नहीं की राजगढ़ (ईएमएस) जिले में कुछ लोगों ने एक युवक को बांधकर रखा। इस दौरान उसकी दाढ़ी खींची, कैंची से बाल भी काटे। दो दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाल उखड़ने से युवक के सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित युवक की मां रविवार को इसकी शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची। यहां से उसे राजगढ़ थाने जाने की बात कही गई। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला ब्यावरा का बताकर उसे ब्यावरा थाने भेज दिया गया, लेकिन ब्यावरा थाने में भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई । महिला ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा बर्बरता का शिकार युवक उसका बेटा है। पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार को काम पर जाने की बात कहकर बेटा घर से निकला था। इसके बाद से वह नहीं लौटा। किसी परिचित ने यह वीडियो दिखाया, जिससे उसे घटना की जानकारी मिली। महिला ने बताया कि वह खिलचीपुर थाना क्षेत्र में अपने तीन बेटों के साथ पिछले 20 साल से रह रही है। तीनों बेटे मजदूरी करते हैं। महिला का कहना है कि उसे अब तक ये नहीं पता कि बेटे के साथ यह बर्बरता क्यों की गई। - एसपी ऑफिस और दो थानों के चक्कर काटे महिला ने बताया कि वह रविवार को इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए एसपी कार्यालय गई। वहां से उसे राजगढ़ थाने भेजा गया। राजगढ़ थाने से यह कहकर लौटा दिया गया कि पीड़ित ब्यावरा से गया है, इसलिए शिकायत ब्यावरा थाने में की जाए। ब्यावरा थाना पहुंचने पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में ब्यावरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल उमरावत सिंह ने बताया कि सोमवार को महिला देहात थाने में आई थी। बेटे की गुमशुदा होने की शिकायत की थी। रिपोर्ट दर्ज करने के दौरान बेटे को उसने नाबालिग बताया। ऐसे में उससे बेटे का आधार कार्ड मांगा गया, लेकिन महिला ने नहीं दिया। अगर उम्र को लेकर स्पष्टता होती, तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जाती। मारपीट के मामले की जानकारी नहीं है। अगर मारपीट हुई है, तो वह दूसरे थाना क्षेत्र की होगी। जीरो पर कायमी नहीं हो सकती। यहां से उसका बेटा गया है, जहां घटनास्थल है उसी इलाके के थाने में कायमी होगी। -निखिल कुमार (राजगढ़)20/1/2026