- ईओडब्ल्यू ने रंगे हाथो दबोचा, ईडब्ल्यूएस सार्टिफिकेट के ऐवज में मांगी थी रिश्वत भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने ने तहसीलदार गुढ जिला रीवा के कम्प्यूटर आपरेटर भगवान दीन चौरसिया को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यह रकम फरियादी की बेटी के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए मांग रहा था। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ग्राम नर्रहा तहसील गुढ़ जिला रीवा में रहने वाले फरियादी बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह पेशे से खेती-किसानी करते है। उनकी बेटी के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए अक्टूबर 2024 में तहसील कार्यालय गुढ़ में बेटी के कार्यालय बालाघाट से आवेदन सत्यापन हेतु आ चुका था। जब उन्होनें इस संबध में जानकारी ली तब तहसीलदार के कम्प्यूटर आपरेटर भगवानदीन चौरसिया ने सत्यापन कराने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मॉग करने लगा। रिश्वत न देने पर वह लगातार सत्यापन का कार्य टाल रहा था। शिकायत की शुरुआती जॉच में रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाये जाने पर ईओडब्ल्यू ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिये योजना तैयार की। इसके बाद रकम देने के लिये फरियादी की आरोपी से बातचीत कराई गई जिस पर उसने रिश्वत की रकम लेकर मंगलवार को फरियादी को तहसील कार्यालय गुढ बुलाया। यहॉ जैसै ही तहसीलदार के कम्प्यूटर आपरेटर भगवानदीन चौरसिया ने फरियादी ने बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी से रिश्वत की रकम 10 हजार रुपये अपने कब्जे में लिये वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठी ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने भगवानदीन चौरसिया को रंगे हाथ पकड़ लिया। विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 20 जनवरी