राज्य
20-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस)। गौरीघाट थानान्तर्गत कल दोपहर भल्ला कालोनी के पीछे पुलिया के समीप गौरीघाट रेल ट्रेक पर एक युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतक की उम्र 35 वर्ष बतायी गई है। वहीं उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवातें हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। गौरीघाट पुलिस ने बताया कि मदन महल रेल्वे स्टेशन के पाईंटमेंट रवि मूलचंद ने सूचना दी कि गौरीघाट रेल्वे ट्रेक पर एक पुलिया के समीप ट्रेन से टकराने से एक युवक की मौत हो गई है। सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 02.39