राज्य
20-Jan-2026


कानूनी अधिकारों को लेकर किये जागरूक जबलपुर (ईएमएस)। समाज के प्रत्येक के वर्ग के साथ समानता एवं संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करना पुलिस का दायित्व है। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों, सामाजिक चुनौतियों एवं उनकी समस्याओं के समाधान पर जानकारी देते हुए उनके साथ सम्मानजनक एवं संवेदनशील व्यवहार तथा समुदाय के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, सम्मान एवं संवेदनशील पुलिसिंग के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन २ सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी भी मौजूद रहे। सड़क हादसे रोकने किया जागरूक............. सड़क सुरक्षा माह 2026 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के तहत स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यकम आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में यातायात थाना मालवीय चौक अंतर्गत मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्र में सूबेदार रोहित तिवारी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करना हर समय आवश्यक है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होने वाली गंभीर एवं घातक सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवताल गढ़ा के विद्यार्थियों, स्टाफ को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 02.41