जबलपुर (ईएमएस)। सिहोरा थानान्तर्गत एक महिला को घरेलू बातों को लेकर उसकी पति द्वारा प्रताड़ना दी जा रही है प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि श्रीमती शक्ति तिवारी की शादी वर्ष 2013 में कटनी निवासी मुकेश तिवारी से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं शादी के 5-6 माह बाद से ही पति मुकेश तिवारी घरेलू बातों को लेकर शक्ति को प्रताड़ित करने लगा माता पिता के समझाने के बाद भी मुकेश के स्वभाव में बदलाव नहीं आया परेशान होकर एक वर्ष पूर्व से शक्ति अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। उसका पति मुकेश तिवारी में भी मायके में आ गया और शक्ति के साथ घर के काममाज को लेकर मारपीट की। नवविवाहिता का दहेज प्रताड़ना............ मझौली थानान्तर्गत ग्राम विछिया निवासी श्रीमती निधि शुक्ला की शादी दो वर्ष पूर्व कटनी निवासी नवनीत गर्ग से हुई है शादी के बाद से ही सास पुष्पा बाई गर्ग कम दहेज मिलने का ताना देकर कर निधि को प्रताड़ित करने लगी गत वर्ष 19 जुलाई की दोपहर पति नवनीत व सास पुष्पा बाई ने निधि के साथ मार पीट कर गहने व मोबाईल छीनकर उसे घर से निकाल दिया। आरोपी पति सास पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 02.46