जबलपुर (ईएमएस)। श्री वृहत महाकाली महोत्सव समिति के तत्वावधान में 22 जनवरी गुरुवार को कालीधाम गढ़ाफाटक स्थित मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। समिति की ओर से बताया गया है कि अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी को दो साल पूरे होने पर यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से प्रसाद वितरण व शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। महाकाली समिति द्वारा उत्सव की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है। इस अवसर मंदिर में साज सज्जा की गई है साथ ही 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलित कर दीप उत्सव भी मनाया जाएगा और मंदिर में पूजा अर्चना की जायेगी। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने और प्रसादी ग्रहण करने की अपील समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति का आग्रह किया। सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 02.54