क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


- सभी प्रतिभागियों को समान पुरस्कार प्रदान किए गए मुरैना ( ईएमएस ) | आनंद विभाग, मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेशभर में संचालित आनंद उत्सव के अंतर्गत मंगलवार को अंबाह में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा आचार्य आनंद क्लब के सहयोग से पचासा मैदान पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को समान पुरस्कार प्रदान किए गए। खेल उत्सव में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए दौड़, बाधा दौड़ एवं रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं में अपने सामर्थ्य का प्रभावी प्रदर्शन किया। महिलाओं की ओर से इंदिरा बाई ने दौड़, बाधा दौड़ तथा रस्साकसी—तीनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशेष सराहना प्राप्त की। आनंद उत्सव के दौरान जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, स्थानीय समन्वयक अरविंद मावई, सहयोगी महेंद्र सखबार तथा समाजसेवी एवं मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आनंद उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सुधीर आचार्य ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान का उद्देश्य प्रत्येक आयु वर्ग के जीवन में आनंद का संचार करना है। संस्थान विशेष रूप से प्रौढ़ एवं वृद्धजनों को सक्रिय, आनंदित एवं सामाजिक रूप से जुड़ा रखने हेतु निरंतर प्रयास करता है। इसी उद्देश्य से मेलजोल, सहभागिता एवं उत्साहवर्धन के लिए आनंद उत्सव जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आनंद उत्सव के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में भी खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।