- सभी आवेदनों को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ सुना मुरैना ( ईएमएस ) | चम्बल संभागीय मुख्यालय स्थित चम्बल भवन में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में चम्बल संभाग आयुक्त सुरेश कुमार द्वारा कुल 24 आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान उपस्थित आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। प्राप्त आवेदनों में पुलिस, भूमि विवाद, नामांतरण, अतिक्रमण, सहायता एवं अन्य विभागीय विषयों से संबंधित प्रकरण सम्मिलित थे। आयुक्त ने सभी आवेदनों को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ सुना तथा प्रत्येक प्रकरण की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की। आयुक्त श्री कुमार ने आवेदकों को आश्वस्त किया कि सभी प्रकरणों का निराकरण नियमानुसार, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने की बात कही, जिससे आमजन को शीघ्र एवं प्रभावी राहत सुनिश्चित की जा सके।