इन्दौर (ईएमएस) जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने ग्राम पंचायत समिति की पाँचवीं सूची जारी करते 21 ग्राम पंचायत समिति अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 11 तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 112 ग्राम पंचायत समिति अध्यक्षों की नियुक्ति पूर्ण हो चुकी है। जिला कांग्रेस कमेटी का मानना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन को सक्रिय करने से आम जनता की समस्याओं को प्रभावी रूप से उठाया जा सकेगा और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने नव-नियुक्त अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ संगठनात्मक कार्यों को गति देंगे और जनता के बीच निरंतर संवाद बनाए रखेंगे। आनंद पुरोहित/ 20 जनवरी 2026