क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस) । मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन नें 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस का किया ऑन बोर्ड निरीक्षण किया । मंडल रेल प्रबंधक जैन ने कृषक एक्सप्रेस के यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं के साथ कोच के मेंटेनेन्स, कोच की साफ-सफाई, कोच में दिए जाने वाले लिनेन की स्वच्छता, कोचों के प्रसाधनों की साफ-सफाई एवं जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया लिनेन (चादर,तकिया,कम्बल एवं तौलिये) की सफाई की गुणवत्ता की जाँच कर उन्होने संबंधित अधिकारी को लिनेन के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिया । इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कोच में लगाये गये फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का भी निरीक्षण किया और सिस्टम के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया । उन्होने विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा महिला यात्रियों से वार्ता कर उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं का संज्ञान लिया और प्रतिक्रिया ली । इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने कृषक एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों का निरीक्षण कर यात्रियों से उनकी सुरक्षा, कोच की सफाई, प्रसाधन एवं लिनेन की स्वच्छता तथा ट्रेन में कार्यरत रेल कर्मचारियों के यात्रियों किये जाने वाले व्यवहार पर फीडबैक भी लिया और तदनुसार दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर साफ-सफाई,यात्री सुविधाओं प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल,वाटर बूथ,यात्री शेड,फ़ूड स्टाल,कोच गाइडेंस,ट्रेन डिसप्ले बोर्ड, सामान्य यात्रीप्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्रकाश व्यवस्था, यात्रियों के अनुकूल सुख सुविधाओं तथा स्टेशन की स्वच्छता की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी सिटी स्टेशन पर विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिया । उन्होंने संरक्षा,स्टेशन की स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं पर जोर देते हुए सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यात्रिक इंजीनियर (कैरेज एवं वैगन ) अनुभव पाठक, कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे। डॉ नरसिंह राम /20जनवरी2026