राज्य
20-Jan-2026
...


सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना पर प्रदेशव्यापी आक्रोश..!! भोपाल (ईएमएस)। कर्नल सोफिया के विरूद्ध की गई टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई न होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक और शर्मनाक है कि जिस मंत्री पर सुप्रीम कोर्ट ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, उसे भाजपा सरकार खुला संरक्षण दे रही है। यह न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि देश की जनता की भावनाओं के साथ सीधा खिलवाड़ है। शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का रवैया यह स्पष्ट करता है कि उनके लिए सत्ता और मंत्री सर्वोच्च हैं, जबकि संविधान, न्यायपालिका और जनभावनाओं का कोई महत्व नहीं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद किससे करे? शर्मा ने आगे कहा कि विजय शाह की तत्काल गिरफ्तारी केवल कानूनी आवश्यकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक नैतिकता की भी अनिवार्य माँग है। भाजपा सरकार द्वारा कार्रवाई न किया जाना यह संदेश देता है कि कानून केवल आम जनता के लिए है, सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं। अमित शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और जब तक विजय शाह की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज किया गया यह प्रदर्शन संविधान, न्याय और जनसम्मान की रक्षा के लिए है।